खेत पर फसल में कीटनाशक छिडऩे के बाद महिला की बिगड़ी हालत, अस्पताल में तोड़ा दम
भीलवाड़ा बीएचएन। खेत पर फसल में कीटनाशक दवा का छिडक़ाव कर घर पहुंची महिला की तबीयत बिगड़ गई। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
फूलियाकलां थाने के दीवान नौरत ने बताया कि हंसपुरा निवासी मंजू 45 व उसका पति बालूनाथ गुरुवार को घर से खेत पर फसल में कीटनाशक दवा का छिडक़ाव करने गये थे। दवा छिडक़ने के बाद मंजू घर पहुंची और नहाने के बाद खाना बनाया। इस बीच, उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए गुलाबपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। उपचार के दौरान आज सुबह मंजू ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनेां को सौंप दिया।
Next Story