पुलिस व एनसीबी की संयुक्त कार्रवाई- कमांडर जीप में डोडा-चूरा परिवहन करते दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस व एनसीबी की संयुक्त कार्रवाई- कमांडर जीप में डोडा-चूरा परिवहन करते दो तस्कर गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की मांडल पुलिस और एनसीबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये कमांडर जीप में तस्करी कर ले जाया जा रहा 42 किलो 400 ग्राम डोडा-चूरा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत मांडल थाना प्रभारी राजपाल सिंह को एनसीबी जौधपुर के कनिष्ठ आसूचना अधिकारी राजेश कुमार ने सूचना दी कि एनसीबी टीम द्वारा एक कमांडर जीप को दुल्हेपुरा टोल प्लाजा के पास रुकवाई है। सूचना पर थाना प्रभारी सिंह मौके पर पहुंचे। जहां कमांडर जीप व दो व्यक्ति जीप में उपस्थित मिले। जीप की तलाशी ली तो चार कट्टों में 42 किलो 400 ग्राम डोडा-चूरा मिला, जिसे कमांडर जीप सहित जब्त कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपित कांटिया नागौर निवासी रामपाल 33 पुत्र नारायण राम व चतरपुरा, बदनौर निवासी गोपाल गुर्जर 32 पुत्र महोदव गुर्जर बताये गये हैं।

Next Story