महाकुंभ में एक नहीं बल्कि तीन जगह मची भगदड़ , हर जगह मौतें हुईं

महाकुंभ में एक नहीं बल्कि तीन जगह मची भगदड़ , हर जगह मौतें हुईं
X

प्रयागराज, महाकुंभ में एक नही दिन बार भगदड़ मची और मौत भी की हुई हे जिनका आंकड़े का खुलासा नहीं हो पाया हे

28-29 जनवरी की रात संगम नोज इलाके के अलावा ओल्ड जीटी रोड और झूंसी साइड के ऐरावत द्वार के पास भी भगदड़ मची थी। ओल्ड जीटी रोड पर 5 मौत और ऐरावत द्वार पर 24 मौत होने की बात सामने आ रही है।

प्रशासन ने सिर्फ संगम तट पर मची भगदड़ में 30 की मौत और 60 के घायल होने की बात स्वीकार की है। इन तीनों जगहों पर मौतों की संख्या जोड़ दी जाए तो यह संख्या 59 होती है।

ओल्ड जीटी रोड पर गाड़ी ने 5 को कुचला, फिर भगदड़ हुई

29 जनवरी सुबह 8 से 9 बजे के बीच ओल्ड जीटी रोड की तरफ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेला क्षेत्र में आ रहे थे। इसी बीच मुक्ति मार्ग पर एक महामंडलेश्वर की गाड़ी वहां से गुजर रही थी। इस दौरान दो-तीन महिलाएं वहां गिर पड़ी। गाड़ी महिलाओं को रौंदते हुए निकल गई।

इसके बाद भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। इसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल थी। CO रुद्र प्रताप ने बताया- गाड़ी बैक करने के दौरान 5 लोग घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वालों की शिनाख्त कराई जा रही है।

Next Story