मुआवजे की मांग को लेकर कोली समाज के लोगों ने लगाया सांगानेरी गेट पर जाम

X

भीलवाड़ा( संपत माली )भीलवाड़ा कोटा बाईपास पर स्कॉर्पियो की टक्कर से मरे कोली समाज के युवक ललित की मौत के मामले को लेकर कोली समाज के लोगों ने सांगानेरी गेट पर जाम लगा दिया है।





सांगानेरी गेट पर समाज की महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में पहुंचे और उन्होंने जाम लगा दिया लोगों की मांगे की दुर्घटना के शिकार हुए युवक के परिवार को मुआवजा दिया जाए।





Next Story