हरियाणा पुलिस के साथ मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस के साथ मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। चुनाव ड्यूटी के लिए हरियाणा से चित्तौड़गढ़ जाते समय भीलवाड़ा बाईपास स्थित एक होटल पर हरियाणा पुलिस के साथ मारपीट करने के मामले में मांडल थाना पुलिस ने फरार आरोपी गोविंद गुर्जर को गिरफ्तार किया है।

मांडल पुलिस ने बताया कि हरियाणा पुलिस के हुकुमचंद कंबोज ने 21 अप्रैल 2024 को मंडल थाने में रिपोर्ट पेश की कि परिवादी सब इंस्पेक्टर हुकम चंद कंपनी के जवानों को लेकर 20 अप्रैल को बस से चित्तौड़गढ़ चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इस दौरान भीलवाड़ा बाईपास स्थित आशीर्वाद होटल पर खाना खाने के लिए रुके,जहां काउंटर पर बैठे व्यक्ति से बातचीत कर ही रहे थे कि तभी 810 व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर बस में जाकर खुद को बचाया, तभी हमलावरों ने बस पर भी पथराव किया। इस मामले में फरार चल रहे हैं प्रताप कॉलोनी विजयनगर निवासी गोविंद 24 पुत्र इंद्र गुर्जर को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में मांडल पुलिस के सत्यवीर सिंह, डीएसटी के हेड कांस्टेबल कालूराम धायल कांस्टेबल रमेश, दीपक, बनवारी लाल व असलम आदि शामिल थे ।

Next Story