अस्पताल परिसर में ही डॉक्टर जिंदा जल मरा

जालोर जिले के बिशनगढ़ थाना इलाके के सरकारी आयुर्वेद हॉस्पिटल परिसर में एक डॉक्टर अपने क्वाटर में जिंदा जल गए। पुलिस की मानें तो हादसा स्मोकिंग के कारण हुआ है। वह जयपुर के रहने वाले थे।

थानाधिकारी निंबाराम ने बताया- उम्मेदाबाद के आयुर्वेद हॉस्पिटल में डॉक्टर मुरारीलाल मीणा (45) 4 साल से कार्यरत थे। वे यहां हॉस्पिटल परिसर में ही पीछे बने कमरे में बेटे और पत्नी के साथ रहते थे। परिवार में किसी की शादी थी। इसलिए 2 महीने पहले ही परिवार के लोग जयपुर स्थित करतारपुरा (भगवती नगर) गए थे। इस कारण डॉक्टर मुरारीलाल मीणा इन दिनों अकेले रह रहे थे। रविवार को भी वे अकेले ही थे।अस्पताल में धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने सोमवार सुबह 7 बजे के करीब उम्मेदाबाद चौकी में सूचना दी। इसके बाद लगभग 7.30 बजे जालोर डीएसपी गौतम जैन व बिशनगढ़ थाना अधिकारी निंबाराम मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।

Next Story