हमारी तो सरकार ही पर्ची पर चल रही',: राजस्थान के मंत्री के बयान से गरमाई सियासत, वायरल वीडियो पर दी सफाई

राजस्थान के मंत्री के बयान से गरमाई सियासत, वायरल वीडियो पर दी सफाई
X

राजस्थान सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने अपनी ही सरकार को पर्ची की सरकार बताया है। गहलोत का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक कार्यक्रम में कह रहे हैं कि हमारी सरकार तो पर्ची से ही चल रही है।

बयान से सियासी पारा बढ़ा

गहलोत ने रविवार को एक कार्यक्रम में यह बयान दिया था। हंगामा ज्यादा मचा तो उन्होंने सोमवार को सफाई देते हुए कहा कि मैंने तो विपक्ष पर चुटकी लेते हुए बस मजाक में ऐसा कहा था। एक ग्रामीण ने अपना काम बताया तो मैंने उनसे कहा था कि चलो आप भी पर्ची दे दो, आपका काम करेंगे। उधर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविद सिंह डोटासरा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अब तो मंत्री ही कह रहे हैं कि भाजपा सरकार पर्ची से चल रही है।

कांग्रेस हमेशा बताती है पर्ची सरकार

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने के बाद से कांग्रेस इसे पर्ची की सरकार बता रही है। डोटासरा सहित कांग्रेस नेता बार-बार कहते हैं कि दिल्ली से पर्ची आने पर ही सरकार में फैसले होते हैं।

Next Story