खनन माफियाओं ने खोद डाली चरागाह भूमि, शिकायत के बाद भी जिम्मेदार महकमे मौन

खनन माफियाओं ने खोद डाली चरागाह भूमि, शिकायत के बाद भी जिम्मेदार महकमे मौन
X

बागोर बीएचएन। अवैध खननकर्ताओं के हौंसलें किस कदर बढ़े हुये हैं, इसका ताजा उदाहरण जिले के मांडल और बागौर थानों की सीमाओं के बीच भादू पंचायत की चरागाह भूमि में देखा जा सकता है, जहां अवैध खननकर्ताओं ने चरागाह भूमि को खोदकर सौ-सौ फीट गहरे गड्ढे कर दिये। ऐसे में हादसे की आशंका चरवाहों को सता रही है। ग्रामीणों की माने तो वे, अवैध खननकर्ताओं की शिकायत संबंधित अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे जाहिर है कि इन्हीं जिम्मेदारों की शह पर यह सबकुछ हो रहा है।

बता दें कि बागौर-मांडल थानों की सीमा पर स्थित भादू पंचायत की चरागाह भूमि को अवैध खननकर्ताओं ने अपने कब्जे में लेकर वहां खुदाई कर सौ-सौ फीट गहरे गढ्डे कर दिये। जगह-जगह मलबे के ढेर लगा दिये गये। इन गड्ढों में अभी पानी भरा है। चरवाहे, अपने पशुओं को चराने भी वहां नहीं जा पा रहे हैं। चरवाहों का कहना है कि इन बड़े गड्ढों में चरवाहों व उनके पशुधन के साथ हादसा हो सकता है। ग्रामीण बताते हैं कि भादू पंचायत की सैकड़ों बीघा चरागाह भूमि में यह अवैध खनन हो रहा है। ग्रामीण जिम्मेदारों तक शिकायत लेकर भी पहुंचे, लेकिन कोई सुनवाई आज तक नहीं हो पाई। ऐसे में जाहिर है कि इन्हीं जिम्मेदारों की शह पर यह अवैध खनन किया जा रहा है।

Next Story