मेडिकल कॉलेज के यूटीबी कार्मिकों ने सौंपा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को ज्ञापन
भीलवाड़ा । अखिल राजस्थान मेडिकल कॉलेज यूटीबी कार्मिक संघ द्वारा यहां आसीन्द स्थित सवाईभोज मंदिर में उपमुख्यमंत्री एव वित्तमंत्री को ज्ञापन सौंप कर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत् यूटीबी कार्मिकों को संविदा नियम 2022 में शामिल कराने की मांग की।
भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज के मुकेश बुलिवाल ने बताया कि 8 वर्षों से राजमेस द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेजों में यूटीबी पर कार्मिक अपनी पूर्ण निष्ठा के साथ सेवायें देते आ रहे है। हाल ही में अधिनस्थ बोर्ड द्वारा इन कॉलेजों के लिए नई संविदा भर्ती निकाले जाने की विज्ञप्ति जारी कर दी गई, किन्तु पूर्व में कार्यरत् कार्मिकों को इसमें शामिल नहीं कर इन्हें भर्ती नियमों में शामिल नहीं किया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि इन यूटीबी कार्मिकों को संविदा नियम में शामिल करते हुए स्थाई किया जाये।
इस अवसर पर रवि प्रकाश शर्मा, आमोद शर्मा, धर्मसिंह राजपूत, लोकेन्द्र सिंह, कालूराम पुरावत, मोहम्मह इरफान मंसूरी सहित मेडिकल कॉलेज के कई कार्मिक उपस्थित थे।