प्रौढ़ ने फांसी लगाकर दी जान, खुदकुशी के कारण नहीं आये सामने

X
By - bhilwara halchal |4 Feb 2025 7:17 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। हमीरगढ़ थाना इलाके में एक फैक्ट्री में काम करने वाले व्यक्ति ने क्वार्टर में फांसी लगाकर जान दे दी। खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं।
हमीरगढ़ थाने के एएसआई नरपत सिंह ने बताया कि स्वरुपगंज स्थित आरएसडब्लूएम फैक्ट्री परिसर में स्थित क्वार्टर में रह रहे रमाशंकर 52 पुत्र मुनीरामसिंह राजपूत फंदे से झुलता मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। एएसआई सिंह ने बताया कि रमाशंकर की पत्नी यूपी में रहती है, जबकि वह, अपने बेटे धर्मेंद्र आर सिंह, बेटी व दोहिते के साथ यहां रह रहे थे। खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Story
