भानु प्रताप पर हमले के आरोप में चार गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में पिछले दिनों भानु प्रतापसिंह पर हुये हमले के मामले में चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पीडि़त का अहमदाबाद में उपचार किया जा रहा है।
सहायक उप निरीक्षक रामेश्वरलाल तेली ने बताया कि गांधीनगर निवासी भानू प्रताप सिंह टांक पर पिछले दिनों कमल रेस्टोरेंट के सामने कार से आये लोगों ने हमला कर दिया था। हमले में घायल टांक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उसे अहमदाबाद रैफर कर दिया गया। इसे लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। जांच के बाद इस मामले में पुलिस ने गांधीनगर निवासी बलवीर उर्फ बल्लू गुर्जर 38, मुकुल गुर्जर 22, गुर्जर मोहल्ला निवासी सुरेश गुर्जर 42 व विजय गुर्जर 36 को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हमले की वजह आपसी रंजिश बताई है। आरोपितों को आज न्यायालय में पेश किया जायेगा।