सोने की चेनें चुराकर निगल गई महिलायें, पुलिस ने एक्सरे करवाकर की बरामद

डूंगरपुर सागवाड़ा में गायत्री परिवार की ओर से रविवार को बिरला मंदिर से निकाली गई कलश एवं पोथी की शोभायात्रा के दौरान तीन महिलाओं की सोने की चेन चोरी के मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर चेन बरामद की। आरोपी महिलाओं ने चेन स्नेचिंग के बाद इन्हें निगल ली थी। पुलिस ने आरोपी महिलाओं का एक्स-रे करवाया। जिसमें चेन नजर आने के बाद आगे की कार्रवाई की गई। पुलिस निरीक्षक मदनलाल के अनुसार चीतरी थानान्तर्गत दीवड़ा छोटा निवासी वर्षा पाटीदार, गोवाड़ी हेमांशु मेहता ने मां की सोने की चेन एवं दीवड़ा बड़ा निवासी विनोद कुमार ने पत्नी नीता पाटीदार की चेन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। थानाधिकारी मदन लाल के नेतृत्व में टीम ने शहर में सीसीटीवी कैमरे चेक किए। 24 घंटों के भीतर संदिग्ध मध्य प्रदेश के नीमच जिले के पिपल्या थानान्तर्गत हाड़ी निवासी रेखा बाई (35 ), रीना (30 ) एवं सुशीला बाई (40 ) को गिरफ्तार कर पूछताछ की। तीनों महिलाओं का एक्स-रे करवाया गया। एक्सरे में तीनों के अंदर चेन दिखाई दी। तीनों आरोपियों से सोने की चेन बरामद की गई।
यू देती वारदात को अंजाम
तीनों महिला आरोपी मेले, बस, जुलूस में जाते हैं एवं विशेषकर धार्मिक जुलूस में विशेष कपडे पहन कर मिल जाती हैं। भीड़ में धक्का देने के बहाने झटके से चेन तोड़ देती हैं एवं तुरंत निगल लेती है ताकि अगर कोई पकड़ भी ले तो तलाशी में चेन नहीं मिले।