आरोली वनक्षेत्र में धधकी आग,: चार किलोमीटर में फैली, तेज हवा के चलते मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रही है आग

चार किलोमीटर में फैली, तेज हवा के चलते मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रही है आग
X

भीलवाड़ा बीएचएन। बिजौलियां थाने के आरोली वन क्षेत्र में मंगलवार दोपहर अचानक लगी आग चार किलोमीटर इलाके में फैल गई। तेज हवाओं के चलने से आग अब मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रही है। मौके पर जिला मुख्यालय से पहुंची दो दमकलों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोली क्षेत्र में वन विभाग के जंगल में मंगलवार दोपहर अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई। यह आग देखते ही देखते फैलने लगी और चार किलोमीटर के इलाके को अपने आगोस में ले लिया। ग्रामीणों ने दोपहर करीब एक बजे इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। इसके चलते वन विभाग की टीम के साथ ही बिजौलियां थाने से दलाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। वहीं जिला मुख्यालय से दो दमकल वाहनों कों को मौके पर बुलवा लिया गया। सूत्रों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्र स्थित जंगल में यह आग लगी। दमकलों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु किये गये। बताया गया है कि आरोली क्षेत्र में आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया, लेकिन तेज हवाओं के चलते यह आग मध्यप्रदेश के सिंगोली वन क्षेत्र की ओर बढ़ रही है। पुलिस का कहना है कि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

Next Story