फार्महाउस में घुसकर हमला करने के आरोप में दो आरोपित और गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के सोपुरा कंजर बस्ती के पास एक फार्म हाउस में घुसकर युवक पर सरियों से हमला करने के आरोप में कारोई थाना पुलिस ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में चार आरोपित पहले पकड़े जा चुके हैं।
कारोई थाने के दीवान दयाल ने बताया कि दगडिय़ा गांव निवासी मदन पुत्र भूरा गुर्जर 30 जनवरी की रात साढ़े नौ बजे गुरलां से सोपुरा पहुंचा। जहां वह कंजर बस्ती के नजदीक स्थित बुद्धपुरी के फार्म हाउस में बैठा था। इस दौरान अचानक अचानक कुछ लोग आये और मदन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मदन को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। कारोई पुलिस ने 31 जनवरी को पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था। इस मामले में दो और आरोपितों गुवारड़ी निवासी शिवराज पुत्र कालूलाल गुर्जर व रामनगर, गुवारड़ी निवासी राहुल सिंह पुत्र भैंरूसिंह दरोगा को गिरफ्तार किया है। दीवान दयाल ने बताया कि इस मामले में पूर्व में कैलाश गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, मदन गुर्जर व पूरण दरोगा की गिरफ्तारी हो चुकी है।