सडक़ हादसे में घायल युवक ने अहमदाबाद में तोड़ा दम

भीलवाड़ा बीएचएन। प्रताप नगर स्कूल के सामने घटित सडक़ हादसे में घायल युवक ने अहमदाबाद के एक अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शव को परिजन जिला अस्पताल ले आये, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव सौंप दिया।

प्रताप नगर थाने के दीवान मुकेश कुमार ने बताया कि भीलवाड़ा निवासी कौशल कुमार 41 16 जनवरी को प्रताप नगर स्कूल के सामने घटित सडक़ हादसे में घायल हो गया था। कौशल को जिला अस्पताल के बाद निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उसे अहमदाबाद रैफर कर दिया गया। वहां एक निजी अस्पताल में सोमवार को कौशल ने दम तोड़ दिया। परिजन शव को यहां ले आये, जिसका मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। हादसे की रिपोर्ट 17 जनवरी को परिजनों ने प्रताप नगर थाने में दर्ज करवाई थी।

Next Story