बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को काटकर बदमाश ले गए नकदी

कोटा। शहर के बोरखेड़ा इलाके के मानपुरा चौराहे पर बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को गैस कटर से काटकर बदमाश नकदी ले गए। एटीएम में उस समय 16 हजार 800 रुपए ही थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने बुधवार देर रात घटना को अंजाम दिया है।

बोरखेड़ा थाना सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि 3 से 4 बदमाश मुंह पर कपड़ा बांध कर एटीएम में घुसे और गैस कटर के माध्यम से उसे काटकर नकदी लूट कर भाग गए। बैंक कार्मिकों के मुताबिक एटीएम में 16 हजार 800 रुपए थे। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है।

पुलिस ने मौके के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले में जुट गई और मौके पर डॉग स्क्वायड व और FSL की टीम को बुलाया। घटनास्थल से फिंगर प्रिंट भी लिए है। इस मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है। सीआई भारद्वाज ने बताया कि एटीएम में पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम भी नहीं थे।

Next Story