सूलिया में दिनदहाड़े हुई चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार, एक फरार
![](/images/details_page_logo.png)
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के सूलिया गांव में पिछले दिनों एक मकान में दिनदहाड़े हुई चोरी का करेड़ा पुलिस ने खुलासा करते हुये एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य की तलाश की जा रही है।
करेड़ा पुलिस ने बताया कि सूलिया निवासी नारायण गुर्जर बाहर रहता है। गांव में उसकी पत्नी व बच्चे रहते हैं। नारायण की पत्नी 28 जनवरी को नरेगा कार्य पर, जबकि उसकी बेटी स्कूल गई थी। मकान सूना होने का फायदा उठाकर अज्ञात लोग मकान से रामनामी, मांदलिया, बोर, पायजैब, कड़ा व कडोलिया के साथ ही दो लाख रुपये चुरा ले गये। इसे लेकर पीडि़त पक्ष ने करेड़ा थाने में केस दर्ज करवाया। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में रघुनाथपुरा के अंबालाल पुत्र छोगा गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में एक और आरोपित फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
Next Story