चाकूबाजी का मामला दर्ज, हमलावर प्रकाश उर्फ टेणिया व साथियों की तलाश में पुलिस की दबिश, नहीं लगे हाथ

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा कार डेंटल के संचालक अनिल यादव को उनके ऑफिस में घूसकर चाकू मारने को लेकर प्रताप नगर पुलिस ने प्रकाश उर्फ टेणिया व उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश भी दी, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है।

प्रतापनगर थाने के सहायक उप निरीक्षक उदय लाल ने बताया कि कर्मचारी कॉलोनी, पटेलनगर निवासी अनिल यादव कार किराये पर देते हैं। यादव की फर्म के नाम से अज्ञात लोगों ने इंस्टाग्राम व फेसबुक पर फेक आईडी बना रखी है, जो ग्राहकों से आईडी के जरिये ग्राहकों से वे एडवांस पैसे ले लेते हैं और ग्राहकों को कार किराये लेने के लिए परिवादी अनिल की ऑफिस भिजवा देते हैं। इसके चलते ग्राहक अनिल के ऑफिस आने लगे। अनिल ने इसके बारे में जानकारी की तो उनके यहां इन ग्राहकों की कोई बुकिंग नहीं थी। इसे लेकर अनिल ने फेक आईडी बनाने वाले अज्ञात लोगों की जानकारी करने की कोशिश की तो उसे पता चला कि आर्यन सिंह के नाम के लडक़े ने यह फेक आईडी चला रखी है। अनिल ने आर्यन सिंह का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन पता नहीं चला। इसके पश्चात 20 फरवरी की शाम साढ़े सात बजे अनिल के पन्नाधाय सर्किल के पास स्थित ऑफिस पर अचानक प्रकाश टेणिया व उसके साथी आये और आते ही फेक आईडी को लेकर झगड़ा व गाली-गलौच करने लगे। प्रकाश टेणिया ने अपनी जेब से चाकू निकालकर अनिल पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू का वार अनिल के पेट में लगा, जिससे वह घायल हो गया। अनिल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उधर, हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। पुलिस ने अनिल की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर प्रकाश व उसके साथियों की तलाश में पुलिस ने संभावित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया।

Next Story