एचबीएस गैंग का लीडर गोपाल गुर्जर गिरफ्तार,: हरियाणा पुलिस से मारपीट के मामले में था फरार

हरियाणा पुलिस से मारपीट के मामले में था फरार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। एचबीएस गैंग के लीडर गोपाल गुर्जर को मांडल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की गिरफ्तारी हरियाणा पुलिस से मारपीट के मामले में हुई है। गोपाल, इस मामले में मुख्य आरोपित है, जिस पर पुलिस ने दस हजार रुपये का ईनाम भी घोषित कर रखा था। बता दें कि इस प्रकरण में पूर्व में दस आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं।

मांडल पुलिस ने बताया कि हरियाणा के सिरसा जिले के मौजदीन निवासी हुकमचंद कम्बौज ने 21 अप्रैल 24 को थाने में रिपोर्ट दी कि वे, बी कंपनी 3 आईआरबी सुनारिया, रोहतक में सब इंस्पेक्टर हैं। 20 अप्रैल को कंपनी के जवानों की बस लेकर चित्तौडग़ढ़ चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे थे। रात करीब साढे ग्यारह बजे भीलवाडा बाईपास से आगे आर्शीवाद होटल पर खाना खाने के लिये रुके थे। खाने का हिसाब करने के बाद काउंटर पर बैठे व्यक्ति से बातचीत कर रहे थे कि 08-10 व्यक्तियों ने जवानों पर हमला बोल दिया। जवान बीच-बचाव कर बस में घुसे तो बस पर भी इन लोगों ने पथराव कर दिया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। इस मामले में दस आरोपित पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि मुख्य आरोपित जीपियाखेड़ी निवासी गोपाल गुर्जर 36 पुत्र काना गुर्जर फरार था, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने दस हजार रुपये का ईनाम भी घोषित कर रखा था। आरोपित को विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गोपाल एचबीएस गैंग का लीडर भी है।

आरोपित पर छह प्रकरण दर्ज

पुलिस ने बताया कि आरोपित गोपाल गुर्जर के खिलाफ पूर्व में तीन प्रकरण मांडल, जबकि प्रतापनगर, पुर व करेड़ा में एक-एक प्रकरण दर्ज हैं। इसमें राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने, जानलेवा हमले, गंभीर मारपीट के मामले शामिल हैं। मांडल थाने के एक प्रकरण में आरोपित सजा से दंडित हो चुका है, जबकि बाकी तीन मामलों में कोर्ट में ट्रायल चल रही है।

Next Story