अचानक कैफे सेंटर्स में पहुंची पुलिस, मच गया हडक़ंप

भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस ने शहर में चल रहे कैफे सेंटर्स पर दबिश दी। पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के कारण एक बार हडक़ंप सा मच गया। पुलिस कार्रवाई के दौरान कैफे से किसी के पकड़े जाने की बात अब तक सामने नहीं आई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर में असामाजिक तत्वों की धर पकड़ और अनैतिक गतिविधियों को रोकने के लिए सोमवार को अभियान चलाकर कैफे सेंटर्स पर पुलिस ने दबिश दी । उन्होंने बताया कि कैफे सेंटर संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि नियम और गाइड लाइन की पालना अनुसार अपने प्रतिष्ठान को संचालन करें। बदमाश और आवारा किस्म के लोग नहीं मिलने चाहिए। किसी प्रकार की अनैतिक गतिविधि पाई गई तो मामला दर्ज करवाई की जायेगी। सभी संचालकों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, महिला या युवती के बारे में पुलिस को सूचना दें। सूचना नहीं देने पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी। यह कार्रवाई शहर के सुभाषनगर, प्रताप नगर, कोतवाली और भीमगंज क्षेत्र में की गई। बता दें कि बिजयनगर कांड में भी वहां के कुछ कैफे में अनैतिक गतिविधियां होने की बात सामने आई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि यहां भी बिजयनगर कांड को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है।

Next Story