महाशिवरात्रि: हरणी महादेव मंदिर रोशनी से जगमगाया, तैयारिया पूरी

X


भीलवाड़ा (विजय प्रहलाद तेली)। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंगलवार रात हरणी महादेव मंदिर परिसर रोशनी से जगमगा उठा है। । वहीं तीन दिवसीय मेले को देखते हुए सभी तैयारी पूरी कर ली हे।इस बार दर्शनों को सुलभ बनाया हे वहीं मंदिर में आने वाले प्रत्येक भक्त को प्रसाद उपलब्ध कराया जाएगा।





जाट समाज करेगा दर्शनार्थियों के लिए शीतल जलपान कि व्यवस्था।

महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर हरनी महादेव मंदिर परिसर रोशनी से जगमगा उठा । मंदिर के बाहर ओर भीतर आकर्षक रोशनी की गई हे। ट्रेट के महादेव जाट ने बताया कि मंडी में आने वाले भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। वहीं इस बार दो लें कि व्यवस्था की गई हे एक लाएं महिलाओं की दूरी लेन पुरुषों की होगी

Dh महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित तीन दिवसीय मेले मे श्री हरणी महादेव मन्दिर मे दर्शन करने आने वाले श्रदालुओं के लिए ठंडे जल की व्यवस्था रहेगी।

जाट समाज सेवा समिति के अध्यक्ष शंकरलाल सोमरवाल ने बताया कि मन्दिर व्यवस्था मे ट्रस्ट का सहयोग करने के साथ ही जाट समाज के युवक-युवती सभी भक्तजनों के लिए शीतल जलपान कि व्यवस्था करेंगे।

ट्रस्ट के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर व्यवस्था मे सहयोग कि जिम्मेदारी संस्था के उदयलाल जाट, मुकेश जाट, आशुतोष जाट को दी गयी एवं जलपान व्यवस्था कि जिम्मेदारी राहुल जाट,धर्मराज जाट,अनिल जाट ओर साथियो को दी गयी।

Next Story