कानून व्यवस्था प्रभावित कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने वाले मुख्य आरोपित सहित दो गिरफ्तार

कानून व्यवस्था प्रभावित कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने वाले मुख्य आरोपित सहित दो गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। मोहर्रम के दौरान कानून व्यवस्था प्रभावित कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में फरार मुख्य आरोपित व मांडल थाने के हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद ताहिर सहित दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि मामले में छह आरोपितों की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है।

मांडल पुलिस ने बताया कि 17 जुलाई 2024 को शाम साढ़े सात बजे मोहर्रम के ताजिये निकाले जाने के दौरान कुछ लोगों ने कानून व्यवस्था प्रभावित करते हुये नारेबाजी व प्रदर्शन कर प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना कर पुलिस जाब्ते के साथ धक्का-मुक्की की। मांडल थाना प्रभारी संजय कुमार पर डंडे से वार किया, जिससे उनके बायें हाथ पर गंभीर चोट आई। उसके पश्चात मौके पर उपस्थित भीड में सम्मिलित अन्य व्यक्ति भी उग्र होकर उत्तेजक नारेबाजी एवं पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की करने लगे । पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड को तितर बितर किया गया। इसके बाद भीड ने उत्तेजित होकर थानाधिकारी व पुलिस जाप्ता के साथ धक्का मुक्की कर पत्थर फेंके। इसे लेकर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले में छह आरोपित पहले पकड़े जा चुके, जबकि मुख्य आरोपित अंसारी मोहल्ला, मांडल निवासी मोहम्मद ताहीर अंसारी 25 पुत्र आरीफ मोहम्मद अंसारी व मेजा रोड़, रोशन नगर निवासी आसिफ मोहम्मद मंसुरी 23 पुत्र मोहम्मद हुसैन को पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है।

Next Story