माण्डल में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने वाला मुख्य आरोपित गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की मांडल पुलिस ने सांप्रदायिक सौहाद्र्ध बिगाडऩे के मामले में मुख्य आरोपित मोहम्मद ताहिर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि दो आरोपित पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं।
मांडल पुलिस ने बताया कि 10 अप्रैल 2024 को शाम को 7.30 बजे लखारा चौक कस्बा माण्डल में समुदाय विशेष के व्यक्तियो ने हम सलाह हाकर लखारा चौक में लग रहे दुसरे समुदाय के बैनर को टारगेट करते हुए पटाखे के द्वारा जलाने की कोशिश कर समुदाय विशेष के धर्म का अपमान कर दोनों समुदायों के बीच सामाजिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश की गयी। इस संबंध में परिवादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया । इस मामले में फरार आरोपित मोहम्मद ताहिर हुसैन की तलाश में संदिग्ध स्थानों पर दबिशें दी गई। यह आरोपित मांडल थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जो पुलिस से लगातार बच रहा था। पुलिस ने आरोपित मौमिन मोहल्ला, मांडल निवासी मोहम्मद ताहिर हुसैन पुत्र मोहम्मद आरीफ अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया।