गैंगरेप मामला-: साहिन उर्फ जैसलीन से करवाई चस्का रेस्टोरेंट की मौका तस्दीक, सभी आरोपितों को भेजा जेल

साहिन उर्फ जैसलीन से करवाई चस्का रेस्टोरेंट की मौका तस्दीक, सभी आरोपितों को भेजा जेल
X

भीलवाड़ा बीएचएन । नशीली कॉफी पिलाने के बाद युवती से कैफे में गैंगरेप मामले में ्रआरोपित साहिन मंसूरी उर्फ जैसलीन से पुलिस ने चस्का रेस्टोरेंट की पुलिस ने मौका तस्दीक करवाई है। इस बीच, साहिन सहित सभी नौ आरोपितों को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेप पीडि़ता युवती ने दो मार्च को कोतवाली में रिपोर्ट दी कि मार्च 2024 में उसके साथ अशरफ लाला व उसके दोस्त सनवीर ने अपने परिचित शाहरूख खान उर्फ बबलू रंगरेज के बड़ला चौराहे स्थित चस्का कैफे पर बबलू रंगरेज द्वारा दिये गये नशीले पदार्थ को पिलाने व डरा धमकाकर अलग अलग समय पर उसके साथ बलात्कार किया। इन दोनों के दोस्त बबलू, आमिर, सोयम, फैजान, शोयब, खालिद, साईन भी अपराध में संलिप्त है। इस रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया। डीएसपी सिटी मनीष बडग़ुजर ने मामले की जांच करते हुये अशरफ अली, शाहरुख उर्फ बबलू, आमिर, सोयम, सनवीर, फैजान, सोहेब, खालिद को पहले, जबकि साहिन मंसूरी उर्फ जैसलीन को एक दिन पहले गिरफ्तार किया था।

आरोपित साहिन मंसूरी से पुलिस ने गुरुवार को चस्का रेस्टोरेंट स्थित घटनास्थल की मौका तस्दीक करवाई, जहां साहिन ने मार्च 2024 मे ं पीडि़ता को बुलाया था। उधर, साहिन व रिामंड खत्म होने पर आठ अन्य आरोपितों केा गुरुवार को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया।

Next Story