धूलंडी पर्व पर रेलवे आरक्षण कार्यालय एक पारी में ही होंगे संचालित

भीलवाड़ा बीएचएन। शुक्रवार को धूलंडी पर्व के चलते अजमेर मंडल के भीलवाड़ा सहित समस्त पी.आर.एस अग्रिम आरक्षण कार्य हेतु एक ही पारी में 08.00-14.00 बजे तक संचालित रहेंगे। आरक्षण चार्ट व करंट बुकिंग कार्य सामान्य कार्य दिवस कि तरह यथावत रहेंगे। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर अशोक चौहान ने दी।

Next Story