लाइब्रेरी में युवक की हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

दौसा जिले में गुलाल लगाने से मना करने पर युवक की गला दबाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जीतराम उर्फ बबलू पुत्र रामजीलाल मीणा निवासी बागवाली ढाणी रालावास को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह था मामला
पुलिस ने बताया कि रालावास गांव के स्कूल में मौजूद लाइब्रेरी में छात्र पढ़ने के लिए आते है। बुधवार शाम करीब चार बजे हंसराज को गुलाल लगाने से मना करने पर लाइब्रेरी में पढ़ने वाले तीन युवकों से विवाद हो गया। जिसमें हंसराज (25) पुत्र कजोड़मल निवासी रालावास के शरीर पर चोट लग गई। इसके बाद परिजन उसे लालसोट अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल से शव लाकर हाईवे पर रख लगातार 8 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया था।