ट्रेन के आगे लेटकर जान देने वाले युवक ने सुसाइट नोट में लगाया मानसिक यातना का आरोप, भीलवाड़ा में मंगलसूत्र बनाने का करता था काम

हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी)शुक्रवार सुबह हमीरगढ़ रेलवे स्टेशन के पास एक युवक ने इंटरसिटी ट्रेन के आगे लेटकर आत्महत्या कर ली।घटना में युवक की गर्दन धड़ से अलग होने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बारे में जिसने सुना उसकी रूह कांप गई।हादसा उस समय हुआ जब उदयपुर से जयपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस हमीरगढ़ स्टेशन से कुछ दूरी पर पहुंची थी।युवक अचानक रेलवे ट्रैक पर आकर लेट गया।घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन के लोको पायलट ने कुछ दूरी पर ट्रेन को रोक दिया।ट्रेन स्टाफ ने गर्दन को उठाकर शव के पास रखा।सूचना के बाद जीआरपी और थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।पुलिस ने शव को हॉस्पिटल की मोर्च्यूरी में भिजवाया है।घटना के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।हमीरगढ़ थाने के दीवान शिवराज सिंह ने बताया कि मृतक की जेब से एक सुसाइट नोट व आधार कार्ड मिला था जिससे मृतक की पहचान मंगरोप निवासी आरिफ मोहम्मद (26) पुत्र मुबारिक हुसैन बिसायती के रूप में हुई।पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।मृतक युवक ने भीलवाड़ा स्थित बड़े मंदिर के पास मंगलसूत्र में मोती पिरोने की दुकान लगा रखी है वह वहीं पर पिछले तीन सालों से काम कर रहा था।उसके 3 व 5 साल के दो बेटे है।परिजनों का कहना है कि आरिफ रोज की तरह ही सुबह 8 बजे घर से निकल गया था।दोनों बेटों का दुलार भी किया था।लेकिन परिजनों को क्या पता था कि उनका बेटा आत्महत्या जैसा इतन बड़ा कदम उठाने जा रहा है और अब कभी लौटकर नहीं आएगा।थानाधिकारी संजय गुर्जर ने बताया कि मृतक युवक की जेब से एक सुसाइट नोट मिला है जिसमें उसने तीन से चार जनों के नाम लिखकर उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।उसने आरोप लगाया है कि वे उसे पिछले कई दिनों से मानसिक प्रताड़ना दे रहे थे जिससे सुब्ध होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है फिलहाल पुलिस ने सुसाइट नोट के बारे में इतना ही बताया है बाकी मामले की जांच के बाद साफ होगा।पुलिस ने सुसाइट नोट को आधार मानते हुए आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की 306 धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।