सूरजपुरा में आग से मची अफरा-तफरी

X
By - bhilwara halchal |29 April 2025 8:46 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। पांसल गांव जिले के गंगापुर थाना सर्किल में मंगलवार दोपहर खेत की बाड़ से शुरु हुई आग पहाड़ी तक जा पहुंची। इससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। दमकल की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
गंगापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुरा क्षेत्र के खेत की बाड़ से लगी आग पहाड़ी तक जा पहुंची। तेज हवा के चलते आग फैल गई। इससे जंगली पेड़-पौधे जल गये। आग से क्षेत्रीय ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर गंगापुर पुलिस व दमकल मौके पर पहुंची। तहसीलदार ने भी मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। दो जेसीबी, दमकल व कुएं पर लगी मोटर से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु किये। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
Next Story
