जहाजपुर में पुलिस जाब्ते पर पथराव मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार

By - bhilwara halchal |12 Jun 2025 8:30 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जहाजपुर में पिछले साल सितंबर माह में जलझुलनी एकादशी पर निकाले गये बेवाण के दौरान पुलिस जाब्ते पर पथराव मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है।
जहाजपुर पुलिस ने बताया कि जहाजपुर में भगवान का बेवाण निकाले जाने के दौरान व्यवधान पैदा कर बेवाण व पुलिस जाब्ते पर पथराव के मामले में फरार चल रहे रफीक उर्फ केजीएन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इस घटना में तत्कालीन थाना प्रभारी नरपत राम, सब इंस्पेक्टर भंवर लाल, कमलेश, मुकेश आदि चोटिल हो गये थे। थाना प्रभारी नरपत राम की रिपोर्ट पर पुलिस ने पथराव व राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया था, जिसकी जांच डीएसपी जहाजपुर कर रहे हैं।
Next Story
