बहन को कर रहे थे परेशान, उलाहना देने पर भाई पर किया कटार से हमला, केस दर्ज, दो युवक गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवती को परेशान करने और उलाहना देने पर भाई पर कटार से हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली थाने के एएसआई अशोक सोनी ने बताया कि प्रताप नगर थाना इलाके की एक युवकी शहर में एक ड्राईक्लीनर्स पर काम करती है। उसके साथ ही दीपसिंह सिख व शुभम नामक युवक भी काम करते है। आरोप है कि ये युवक, युवती का पीछा कर उसका वीडियो बनाकर परेशान कर रहे थे। युवती ने इसकी जानकारी अपने भाई आशीष को दी।
आशीष ने बीती रात इंद्रा मार्केट में दीप सिंह व शुभम को उलाहना दिया। इससे नाराज होकर दीप सिंह ने कटार से आशीष पर हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। आशीष को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया। वहीं आशीष की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर दीप सिंह व शुभम को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।
