ऑनलाइन गेम की लत लगाकर ब्याज दर पर उधार दिये रुपये, मूल राशि से अधिक राशि कर चुके हैं वसूल, अब दे रहे हैं मारने की धमकी, केस दर्ज

ऑनलाइन गेम की लत लगाकर ब्याज दर पर उधार दिये रुपये, मूल राशि से अधिक राशि कर चुके हैं वसूल, अब दे रहे हैं मारने की धमकी, केस दर्ज
X

भीलवाड़ा बीएचएन। कॉफी हाउस पर मजदूरी करने वाले युवक को अन्य युवकों ने ऑन लाइन गेम की लत लगाने के बाद ऊंची ब्याज दर पर रुपये उधार देकर वसूली करने के बावजूद पैनल्टी लगाकर और रुपयों की मांग कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने इस संबंध में प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पटेलनगर निवासी भानू प्रताप सिंह पुत्र नारायणसिंह राजावत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक दो साल से आजाद नगर में भगवती कॉफी हाउस पर मजदूरी कर रहा है। वहां काफी हाउस पर ग्राहक बनकर कुछ युवक आते, जिन्होंने उसे लालच देकर ऑन लाइन गेम खेलने के लिए तैयार कर धोखा दिया और उसे रुपये उधार देकर ऊंची ब्याज दर पर रुपये नकद व ऑन लाइन दिये। भानू प्रताप ने रिपोर्ट में बताया कि उसने कई लोगों को रुपये वापस ऑन लाइन व नकद चुका भी दिये, लेकिन ये लोग मनमाना ब्याज व पैनल्टी लगाकर बहुत रुपये मांग रहे हैं। इन लोगों में मोनू नाम का लडक़ा है, जिसने उसके साथ मारपीट भी की। साथ ही उसे जान से मारने की भी धमकी दी। पीडि़त ने शिकायत में बताया कि उसने राजू राव से 75 हजार रुपये लिए और 91 हजार रुपये दे दिये। इसी तरह मोनू सिंह सौलंकी से 24 हजार रुपये लिए और 36 हजार रुपये चुका दिये। भानू प्रताप का आरोप है कि इन लोगों ने गिरोह बना रखा है जो गरीब व भोले-भाले लोगों को विश्वास में लेकर ऊंची ब्याज दर व मनमानी पेनल्टी लगाकर लूटमार कर रहे हैं। राजू राव ने उससे चार चेक भी ले रखे हैं। ये आरोपित उसे फोन पर मारने और उठा लेने की धमकी दे रहे हैं। भानू प्रताप ने रिपोर्ट में बताया कि उसके साथ कोई भी घटना होती है तो इसके जिम्मेदार ये लोग होंगे। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story