राजाराम बाबा ने एक और एफआईआर करवाई दर्ज, महिला सहित तीन पर लगाया वीडियो वायरल कर मानहानि करने का आरोप

राजाराम बाबा ने एक और एफआईआर करवाई दर्ज, महिला सहित तीन पर लगाया वीडियो वायरल कर मानहानि करने का आरोप
X

भीलवाड़ा बीएचएन। अश्लीलता कांड मामले को लेकर पुलिस की चल रही जांच के बीच हरिसेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के राजाराम बाबा गंगाराम ने एक महिला सहित तीन जनों के खिलाफ षड्यंत्र के तहत वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में आज भीमगंज थाने में एक और एफआईआर दर्ज करवाई है।

भीमगंज पुलिस के अनुसार, राजाराम बाबा गंगराम ने एक महिला के साथ ही भगत वैष्णव व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। राजाराम ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपित महिला ने अन्य लोगों के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र रचा और इसी के तहत परिवादी को महिला वीडियो कॉल करने लगी। महिला ने अपने मोबाइल में वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने के लिए वी रिकॉर्डर नाम की एप्लीकेशन डाउनलोड की, ताकि फोन पर दिखाई देने वाली स्क्रीन को रिकॉर्ड कर अपने षड्यंत्र को अंजाम दे सके। इसी साजिश के तहत मई-जून 2025 की विभिन्न तारीखों पर महिला ने अन्य लोगों से मिलकर परिवादी को वीडियो कॉल किये और षड्यंत्र में फंसाने के लिए वीडियो कॉल रिकॉर्ड किये। इन रिकॉर्ड किये गण्े वीडियो कॉल को दिखाकर और परिवादी को बदनाम करने की धमकी देकर महिला व एक अन्य महिला ने परिवादी से 15 बाई 30 फीट के मकान की अवैध मांग की। इसे लेकर परिवादी ने 12 जून को भीमगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

परिवादी ने शिकायत में बताया कि इस षड्यंत्र के तहत रिकॉर्ड किये गये परिवादी के वीडियो अकेले आरोपित महिला के पास थे । परिवादी के रिपोर्ट दर्ज कराने पर दोनों आरोपितों ने परिवादी की मानहानि करने व ख्याति को नुकसान पहुंचाने और बदनाम करने के आशय से परिवादी की सहमति बिना यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये, जो अनेक लोगों व ग्रुप में वायरल हुये। आरोपित भगत वैष्णव ने अपनी फेसबुक आईडी पर आरोपित महिला द्वारा वायरल किये गये वीडियो को सार्वजनिक रुप से अपलोड किया, ताकि परिवादी की ख्याति को हानि हो। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story