ईरान ने इजराइल के खिलाफ जंग का किया आधिकारिक ऐलान ,मिसाइल हमले

ईरान ने इजराइल के खिलाफ जंग का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने बुधवार को इसे लेकर X पर लिखा- जंग शुरू होती है। हम आतंकी यहूदी शासन को कड़ा जवाब देंगे। उन पर कोई दया नहीं दिखाएंगे। इस ऐलान के बाद ईरान ने इजराइल पर 25 मिसाइलें दागीं।
ईरान-इजराइल के बीच पिछले 5 दिनों से हिंसक संघर्ष जारी था, अब खामेनेई के ऐलान के बाद से यह जंग कहलाएगी।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द अमेरिका भी इस जंग में शामिल हो सकता है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा से आने के बाद व्हाइट हाउस में नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ बैठक की। इसके बाद अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में और ज्यादा फाइटर जेट्स भेजने का फैसला किया।
ईरान-इजराइल में संघर्ष आज छठे दिन जंग में बदल गया है। इस लड़ाई में अब तक 224 ईरानी मारे जा चुके हैं, जबकि 1,481 घायल हुए हैं। वहीं, इजराइल में अब तक 24 की मौत हुई है, जबकि 600 से ज्यादा घायल हैं।
खाली कर दो तेल अवीव', ईरान ने इजरायल को दी सख्त चेतावनी
ईरान ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से तेल अवीव खाली करने के लिए कहा है. ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इजरायल के तेल अवीव में पहले भी अटैक किया था
नागरिकों से क्या कहा?
ईरान के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मेजर जनरल मौसवी ने भी इजरायली नागरिकों से तेल अवीव और हाइफा के लोगों से कहा है कि वो शहर को खाली कर दें.
