आसींद से सूरत जा रही बस नाथद्वारा में खड्डे में गिरी एक दर्जन यात्री घायल

आसींद से सूरत जा रही बस नाथद्वारा में खड्डे में गिरी एक दर्जन यात्री घायल
X

भीलवाड़ा/राजसमंद । आसींद से सूरत जा रही निजी ट्रेवल्स बस मंगलवार रात को नाथद्वारा थाना इलाके नाले में जा गिरने से करीब दर्जन यात्री घायल हो गए।

बताया गया हे कि गुंजोल के पास हाईवे किनारे नाले का काम चल रहा था, जिसमें ट्रेवल्स बस गिरी। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बस में से निकालकर नाथद्वारा के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया व पुलिस को सूचना दी ।

जानकारी के अनुसार हाईवे पर सर्विस रोड का निर्माण कार्य कर रही कंपनी की गलती के चलते यह हादसा हुआ। कंपनी द्वारा हाईवे किनारे बड़ा सा नाला खोद दिया, जिसके पास किसी प्रकार के सूचना बोर्ड या बैरिकेड नहीं लगाए गए, जिससे अंधेरे में बस ड्राइवर को नाला दिखाई नहीं दिया और बस उसमें जा गिरी।

बस आसींद से सूरत के लिए निकली थी, जो करीब रात 9 बजे गुंजोल में हादसे की शिकार हो गई। ड्राइवर के अनुसार आगे चल रहे ट्रेलर द्वारा रफ्तार धीमी करने से बस को साइड किया,

Next Story