मंत्री के आवास के बाहर युवक को मारी गोली, हड़कंप

X
By - bhilwara halchal |19 Jun 2025 1:10 PM IST
पटना (Bhihar) के पोलो रोड इलाके में बिहार सरकार में मंत्री और जदयू के कद्दावर नेता अशोक चौधरी के घर के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों राहुल नाम के युवक को गोली मार दी । हमलावर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटनास्थल से थोड़ी ही दूर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव का घर भी है। वीवीआईपी इलाके में कई सीनियर अधिकारी व जजों के घर भी हैं। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
मंत्री के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए सघन छापेमारी कर रही है। पटना पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से खोखा बरामद कर लिया गया है। हमले में राहुल से 400 रुपए भी छीन लिए गए।
Next Story
