प्रदेश के कई जिलों में भारी अंधड़, तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका

X
By - bhilwara halchal |19 Jun 2025 1:20 PM IST
जयपुर। राजस्थान में मानसून की दस्तक के साथ ही मौसम विभाग ने बुधवार को ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर द्वारा जारी तात्कालिक चेतावनी के अनुसार, अगले तीन घंटे में प्रदेश के कई जिलों में भारी अंधड़, तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
ऑरेंज अलर्ट जारी
अजमेर, टोंक, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा व उदयपुर जिलों में तेज अंधड़ (40-60 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। इन क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी गई है।
Next Story
