पुलिस ने की रुकवाने की कोशिश, बजरी माफिया ने भगाया तो पलट गया डंपर, दो गिरफ्तार

By - bhilwara halchal |19 Jun 2025 7:43 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा पुलिस ने एक बजरी परिवहन करते डंपर को जब्त कर चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस को देखकर माफिया ने इस डंपर को भगा ले जाने का प्रयास किया, जो बेकाबू होकर पलट गया था।
शाहपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर बाल किशन शर्मा ने बताया कि शाहपुरा थाना प्रभारी ने कादेड़ा क्षेत्र स्थित खारी नदी से बजरी भरकर आ रहे एक डंपर को माताजी का खेड़ा क्षेत्र में रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने डंपर रोकने के बजाय उसे तेजी से भगाया। इसके चलते यह डंपर बेकाबू होकर पलट गया। पुलिस ने डंपर जब्त कर चालक बबलु गुर्जर व जीतमल जाट को गिरफ्तार कर लिया।
Next Story
