बनेड़ा में बेखौफ बदमाश-: सर्राफा शॉप में दिखाये हाथ, नकदी व सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों का माल समेटा

भीलवाड़ा /बनेड़ा जयप्रकाश शर्मा। बनेड़ा थाना इलाके में बदमाश बेखौफ हैं और आये दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात बदमाशों ने खारिया कुंड के सामने एक सर्राफा शॉप को निशाना बनाकर सोने-चांदी के गहनों के साथ ही लाखों रुपये का माल समेट लिया। शॉप से चुराई पेटी पहाड़ी पर एक मंदिर के पास लावारिस हालत में मिली, जिसमें रखे गहने गायब थे। सुबह वारदात का पता चलने के बाद व्यापारियों में दहशत फैल गई। पुलिस सीसी टीवी कैमरों की फुटेज चेक कर बदमाशों का सुराग तलाशने में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बनेड़ा निवासी संपतलाल सोनी की खारिया कुंड के सामने सर्राफा शॉप स्थित है। शुक्रवार की रात सोनी दुकान बंद कर घर चले गये। शनिवार सुबह सोनी का बेटा जगदीश दुकान खोलने पहुंचा तो उसे वारदात का पता चला। सार-संभाल करने पर दुकान में रखी पेटी गायब मिली। इस पेटी में रखी डेढ किलो चांदी, 600 ग्राम चांदी के गहने, 6 ग्राम सोना और छह हजार रुपये की नकदी रखी थी। चोरी की सूचना बनेड़ा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वारदातस्थल का जायजा लिया। इस बीच, दुकान से चोरी गई पेटी मोती डूंगरी पर स्थित कालाजी मंदिर के पास लावारिस हालत में मिल गई, जिसमें से नकदी व गहने गायब थे। पुलिस अब सीसी टीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। उधर, बढ़ती वारदातों से आमजन के साथ ही व्यापारी सहमे हुये हैं।
