अवैध संबंध थे, महिला से मिलने गया था व्यक्ति, पीट-पीटकर मार डाला

बीकानेर. प्रेम-प्रसंग के चलते एक व्यक्ति को खेत में पेड़ से बांधकर इतना पीटा की उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. बताया गया हे कि व्यक्ति की मौत से घबराए आरोपी मौके से फरार हो गए। लेकिन पुलिस ने उनमें से तीन को राउंडअप कर लिया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। मामला जिले के जसरासर थाना इलाके के एक गांव का है।

बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति राजूराम मेघवाल के गांव की एक महिला से अवैध सम्बन्ध थे । वह सोमवार रात नशे में धुत होकर महिला से मिलने गया था। जैसे ही वह घर में घुसा, महिला का पति और अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया। रात में करीब दो बजे खेत में ले जाकर पेड़ से बांध दिए और जमकर पिटाई की।

महिला के पति और अन्य लोगों ने राजूराम की इतनी पिटाई की कि वह पहले बेहोश हो गया। फिर उसके मुंह में पानी डालकर होश में लाने के प्रयास किए। लेकिन वह होश में नहीं आया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

राजूराम का शव देखकर लोगों ने मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। शव को कब्जे में लेकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

Next Story