अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद वर्कशॉपकर्मी की मौत

अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद वर्कशॉपकर्मी की मौत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। सुभाषनगर थाना इलाके में एक वर्कशॉप पर कार्यरत कर्मचारी की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई।

सुभाषनगर थाने के एएसआई पृथ्वीराज ने बताया कि मारुती कॉलोनी निवासी मोहम्मद रियान 18 पुत्र जमील हुसैन पठान मंगलवार को पटेल वर्कशॉप पर कार्य कर रहा था। वहां उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। रियान को जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण कर रियान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना को लेकर मृतक के काका इंद्रा कॉलोनी निवासी शरीफ खान पठान ने पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।

Next Story