लुटेरों पर शिकंजा नहीं कस पा रही पुलिस,: एक और वारदात को दिया अंजाम, बकरियां चरा रही बुजुर्ग महिला के गहने लूटे

एक और वारदात को दिया अंजाम, बकरियां चरा रही बुजुर्ग महिला के गहने लूटे
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर सहित जिले में सक्रिय लुटेरे आये दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस इन पर शिकंजा नहीं कस पा रही है। ये ही वजह है, जिससे कि ये लुटेरे मंगलवार को एक और वारदात को अंजाम देने में सफल रहे। इस बार लुटेरों ने पांसल के नजदीक बकरियां चरा रही बुजुर्ग महिला को शिकार बनाते हुये उसके सोने के गहने लूट लिये। लूट की वारदात के बाद पांसल के बाशिंदों में दहशत है।

मिली जानकारी के अनुसार, पांसल निवासी 70 वर्षीया महिला नानू देवी पत्नी रामा गाडरी मंगलवार को बकरियां चराने गई। वह अपने खेत के पास ही बकरियां चरा रही थी। शाम करीब चार बजे बाइक से दो बदमाश उसके पास आये। इन बदमाशों ने नानू के गले में पहने सोने के दो मांदलिया, दो मोती और एक रामनामी लूट ली। लूट को अंजाम देने के बाद ये बदमाश वहां से भाग छूटे। बताया गया है कि नानू ने बदमाशों के जाने के बाद हल्ला मचाया। इसके बाद आस-पास के लोग वहां आ गये। बाद में पुलिस को सूचना दी। पुर थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नानू से जानकारी ली। नानू का कहना है कि दोनों बदमाश पतले-दुबले थे। इनमें से एक ने पीला शर्ट और दूसरे ने सफेद धारीदार शर्ट पहन रखा था। पुलिस ने लूट कर भागे बदमाशों की तलाश व धरपकड़ के लिए जिला पुलिस को सूचना दी है। वहीं दूसरी और दिनदहाड़े लूट से पांसल व आस-पास के क्षेत्रों के बाशिंदों में दहशत है।

Next Story