गुंडागर्दी-: अंडे की दुकान में तोडफ़ोड़, संचालक को पीटा

अंडे की दुकान में तोडफ़ोड़, संचालक को पीटा
X

भीलवाड़ा बीएचएन। अंडे की दुकान संचालक के साथ एक युवक ने मारपीट कर दुकान में तोडफ़ोड़ कर दी। पांसल में हुई इस घटना को लेकर पुर थाना पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है।

पुर थाना पुलिस ने बताया कि आजाद नगर निवासी सुनील सुवालका पांसल में दुकान है। जहां वह अंडे बैचता है। पुलिस का कहना है कि दुकान पर कालू गाडरी नामक युवक से जब सुनील ने पैसे मांगे तो वह उसे धमकाने लगा और मारपीट कर दुकान में रखे ड्रम, बर्तन व अंडे आदि सामान तोड़ दिये। इस घटना को लेकर सुनील ने कालू के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story