बुआई करते समय महिला को सांप ने डसा, मौत

X
By - bhilwara halchal |25 Jun 2025 8:31 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के गेणाली गांव की एक महिला को खेत की बुआई करते समय सांप ने डस लिया, जिसकी बाद में मांडलगढ़ अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
मांडलगढ़ थाने के एएसआई रामलाल मीणा ने बताया कि गेणोली निवासी मधू 50 पत्नी सत्यनारायण प्रजापत मंगलवार को खेत पर फसल की बुआई करवा रही थी, जहां उसे सांप ने डस लिया। परिजनों ने उसे मांडलगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद मधु का शव परिजनों को सौंप दिया।
Next Story
