युवती ने फांसी लगाकर जान दी, ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

युवती ने फांसी लगाकर जान दी, ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के गंगापुर थाना सर्किल में एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि खुदकुशी के कारण सामने नहीं आये हैं। उधर, बनेड़ा थाना इलाके में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई।

गंगापुर थाने के एएसआई रज्जाक ने बताया कि विजयपुरा सालेरा निवासी आशा 19 पुत्री लादूलाल जाट बचपन से ही ननिहाल सहाड़ा में रह रही थी। गुरुवार दोपहर आशा ने किन्हीं कारणों के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों को घटना का पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया। पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है।

इसी तरह एक अन्य घटना बनेड़ा थाना सर्किल में हुई। कार्यवाहक थाना प्रभारी हरिसिंह ने बताया कि लापिया निवासी भागीरथ उर्फ संजय प25 पुत्र मोहनलाल बलाई गुरुवार दोपहर सरदार नगर की ओर से ट्रैक्टर लेकर बनेड़ा की ओर आ रहा था। सरदार नगर और कान्हा रिसोर्ट के बीच ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में भागीरथ की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Next Story