बड़ा हादसा,: तमिलनाडु में पटरी से उतरी पैसेंजर ट्रेन; टूटा हुआ मिला ट्रैक

X
By - भारत हलचल |28 Jun 2025 8:53 AM IST
नई दिल्ली। तमिलनाडु के रानीपेट जिले में चिट्टेरी रेलवे स्टेशन पर अराकोणम-कटपडी मेमू पैसेंजर ट्रेन (66057) पटरी से उतर गई । हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि ट्रेन के चित्तेरी स्टेशन से रवाना होने के कुछ ही समय के बाद पटरी से उतरने की घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों और शुरुआती जांच में पता चला है कि लोको पायलट द्वारा ट्रेन को तुरंत रोकने से पहले तेज आवाज सुनी गई थी।
रेलवे ट्रैक था टूटा
घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई है, उसे देखकर पता चल रहा है कि ट्रेन के पटरी से उतरने के स्थान पर रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा स्पष्ट रूप से टूटा हुआ दिखाई दे रहा है।
Next Story
