मंदिर जाने के लिए कहा तो नाराज होकर पति ने हथौड़ी मारकर फोड़ डाला पत्नी का सिर

X
By - bhilwara halchal |28 Jun 2025 7:50 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। मंदिर जाने की कहने पर नाराज पति ने हथौड़ी मारकर पत्नी का सिर फोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना शाहपुरा थाना इलाके की बताई गई है।
सहायक उप निरीक्षक गोपाल लाल ने बताया कि कादीसहणा निवासी ललिता 28 ने शनिवार सुबह पति रामराज पुत्र जाट को देवनारायण मंदिर चलने के लिए कहा। इस पर रामराज नाराज हो गया और पत्नी के साथ गाली-गलौच करने लगा। रामराज ने हथौड़ी से पत्नी ललिता के सिर पर वार किया, जिससे सिर फट गया। ललिता को गंभीर हालत में शाहपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। महिला का राजकीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। उधर, पुलिस ने इस घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया।
Next Story
