लादूलाल तेली खुदकुशी प्रकरण- सत्यनारायण जोशी को झूंठा फंसाने का आरोप, सिखवाल समाज ने की जांच की मांग

लादूलाल तेली खुदकुशी प्रकरण- सत्यनारायण जोशी को झूंठा फंसाने का आरोप, सिखवाल समाज ने की जांच की मांग
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भाजपा नेता लादूलाल तेली को खुदकुशी के लिए मजबूर करने के मामले में सत्यनारायण जोशी को झूंठा फंसाने का आरोप लगाते हुये सिखवाल समाज ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

सिखवाल समाज ने ज्ञापन में बताया कि कन्हैया लाल तेली की रिपोर्ट पर आसींद थाने में दर्ज प्रकरण संख्या 159/2025 में ब्राह्मणों की सरेरी निवासी सत्यननारायण जोशी पुत्र जगदीश जोशी को झंठा फंसाया जाकर गिरफ्तार किया गया। इस रिपोर्ट मे रुपये उधार देकर भारी भरकम ब्याज वसूलने की बात की गई, लेकिन सत्यनारायण ने मृतक लादूलाल तेली को कभी रुपये उधार नही दिये। न ही कभी भारी भरकम ब्याज वसूला। वास्तविक तथ्य यह है कि मृतक लादू लाल तेली ने ब्राह्मणो की सरेरी में मनोज पुत्र जवाहर लाल भील की खातेदारी जमीन आराजी नम्बर 2077 अपने मिलने वाले ललित नारायण पत्र नानूराम भील निवासी बेरण के नाम खरीदी, जिसका कब्जा लादू लाल तेली ने आज से करीब 04 वर्ष पूर्व कर लिया जो अभी भी इनके कब्जे मे हैं। ललित नारायण भील केवल बेनामी मालिक वास्तविक कब्जा मृतक लादू लाल तेली का ही है उक्त जमीन व नेशनल हाईवे नम्बर 158 के बीच बिलानाम जमीन है, उक्त बिलानाम जमीन पर सत्यनारायण जोशी व राधेश्याम माणम्या ने कब्जा कर रखा है। मृतक लादू लाल तेली ने उक्त बिलानाम राधेनाम जमीन पर कब्जा करना चाहा, परन्तु सत्यनारायण जोशी व समस्वरूप माणम्या ने नहीं करने दिया, लादू लाल तेली ने अपनी राजनैतिक पहुंच का फायदा उठाते हुए थाना पुलिस आसीन्द मे रिपोर्ट भी दी, परन्तु सत्यारायण जोशी व राधेश्याम माणम्या का कब्जा यथावत रहा। मृतक लादू लाल तेली ने दोनो को झूठे मुकदमे मे जिन्दगी भर जैल मे सडाने की भी धमकी दी थी, सत्यनारायण जोशी व लादू लाल तेली के बीच जमीन का विवाद था। इन दोनो ने कभी रूपये लादू लाल तेली को उधार नही दिये। ज्ञापन में इस मामले में सही अनुसंधान कराने की मांग पुलिस अधीक्षक से की गई।

Next Story