लावारिस मिले वाहनों की पुलिस करेंगी नीलामी: भीमगंज के एक और प्रताप नगर थाने के जब्त 114 दुपहिया वाहनों की आठ जुलाई को लगेगी बोली

भीमगंज के एक और प्रताप नगर थाने के जब्त 114 दुपहिया वाहनों की आठ जुलाई को लगेगी बोली
X

भीलवाड़ा बीएचएन। 38 पुलिस एक्ट के तहत जब्त किए लावारिस वाहनों की नीलामी नहीं होने से थाना परिसर में वाहन खड़े खड़े कबाड़ में तबदील हो रहे थे। लेकिन अब इन वाहनों की नीलामी के आदेश हो चुके हैं। फिल्हाल शहर वृत्त के दो थानों भीमगंज व प्रताप नगर में जब्त 115 दुपहिया वाहनों किए गए वाहनों की नीलामी तारीख तय कर ली गई है। बोली, आठ जुलाई को लगाई जायेगी। डीएसपी सिटी मनीष बडग़ुर्जर ने इसके लिए विज्ञप्ति जारी की है।

उल्लेखनीय है कि जब्त किए गए सैकड़ों वाहनों की नीलामी नहीं हो पाने की वजह से वाहन बारह मासी मौसम में खुले आसमान के नीचे खड़े रहने से कबाड़ व कंडम होने की स्थिति में पहुंच चुके हैं। पुलिस के पास वाहनों को रखने के लिए खुला मैदान ही उपलब्ध है। इस तरह की स्थिति कमोबेश पूरे प्रदेश में है।

आामतौर पर पुलिस घटना व जब्ती के बाद वाहन को थाना लाकर खड़ा कर देती है। बाद में न्यायालय की प्रक्रिया के बाद आदेश जारी होने पर ही वाहनों को नीलाम किया जाता है।

डीएसपी सिटी बडग़ुर्जर की ओर से नीलामी को लेकर जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि वृत शहर भीलवाड़ा के पुलिस थाना प्रतापनगर एवं भीमगंज में 38 पुलिस एक्ट के तहत जब्त किये गये दुपहिया वाहनो में एक साथ (लोट) में नीलामी योग्य वाहनों की नीलामी 8 जुलाई 2025 को दोपहर 12 से प्रारम्भ की जायेगी। इनमें भीमगंज का एक व प्रताप नगर थाने के 114 वाहन शामिल हैं। ये वाहन प्रतापनगर एवं भीमगंज थाना में ही खडे है। इन दोनों ही थानों मे वाहन जिस स्थिति में है, उसी स्थिति में नीलामी किये जायेंगे। ये वाहन खरीदने के इच्छुक लोगों को जीएसटी नम्बर वाले कबाड़ी, व्यवसाय, व्यक्ति, फर्म 08 जुलाई को सुबह 11 बजे पहले वृत कार्यालय शहर भीलवाड़ा में जीएसटी नम्बर के दस्तावेज लेकर पहुंचना होगा। इसके बाद ही धरोहर राशि 5000 (पांच हजार) रूपये जमा करवाकर नीलामी बोली में भाग ले सकते है। अन्य आवश्यक शर्ते नीलामी के समय बतायी जावेगी। नीलाम किये जाने वाले दुपहिया वाहनो को पुलिस थाना प्रतापनगर में आकर कभी भी देखा जा सकता है।

Next Story