रात में मंदिर पहुंचे किशोर को संदिग्घ मानकर ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के सुपुर्द, दो अन्य साथी भाग निकले

By - bhilwara halchal |1 July 2025 8:28 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के फलासेड गांव में बीती रात चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचे एक किशोर को संदिग्ध मानकर ग्रामीणों ने पकडऩे के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जबकि इसके दो साथी भागने में सफल रहे। पारोली पुलिस संदिग्ध किशोर से रात में मंदिर पहुंचने के बारे में पूछताछ कर रही है।
पारोली पुलिस ने बताया कि फलासेड गांव के चारभुजा नाथ मंदिर पर बीती रात किशोर व उसके दो साथी पहुंचे। मंदिर के आस-पास मौजूद ग्रामीणों को चोरी की शंका हुई तो उन्होंने किशोर को पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी भाग गये। यह किशोर फलासेड से दस से पन्द्रह किलोमीटर दूर का रहने वाला बताया जा रहा है। उधर, ग्रामीणों की सूचना पर पारोली पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध किशोर को साथ ले गई।
Next Story
