तेज बहाव में बह गया किसान, डूबने से मौत

X
By - bhilwara halchal |2 July 2025 8:49 PM IST
बरूंदनी सतीश शर्मा। बरूंदनी में तेज बारिश के चलते पानी के बहाव में बहने से एक किसान की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बरुंदनी निवासी गोपाल कुमावत 45 पुत्र भवाना कुमावत बुधवार को खेत पर बुवाई करने गया था , लेकिन इस बीच, बारिश तेज होने से वह खेत से घर के लिए निकला, तभी बस स्टैंड के पास पानी के तेज बहाव में वह बहकर तालाब में चला गया। ग्रामीणों की मदद से गोपाल को तालाब से निकाल कर राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
Next Story
